1 जून से पर्यटकों के लिए खुलेगी ”फूलों की घाटी”

0
1096

विश्व धरोहर फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए खोलने की कवायद तेज हो गई है। रविवार को फूलों की घाटी पैदल मार्ग से हिमखंड को काटकर रास्ता तैयार कर दिया गया। अब एक जून से घाटी में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारियों के नेतृत्व में मजदूरों ने बामणधौड़ समेत फूलों की घाटी तक पैदल मार्ग पूरी तरह दुरुस्त कर दिया है। बामणधौड़ के तकरीबन 500 मीटर क्षेत्र में भारी-भरकम हिमखंड पैदल मार्ग की राह रोके हुए थे। मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद हिमखंड को काटकर घाटी तक रास्ता तैयार कर दिया।

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि रविवार को घाटी तक का पैदल मार्ग पूरी तरह से खोल दिया गया। इसके अलावा हनुमानचट्टी से कुंडखाल होते हुए भी घाटी के लिए पैदल मार्ग को खोला जाएगा। इसके लिए मजदूरों को कुंडखाल ट्रैक पर भेज दिया गया है। बताया कि दोनों ट्रैक से इस वर्ष पर्यटकों की आवाजाही कराने की योजना पार्क प्रशासन की है।