लोकगायक नेगी दा के स्वास्थ्य में सुधार, खाया दलिया

0
703

उत्तराखण्ड के लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे है और वह आज अपने परिजनों संग बातचीत कर प्रशंसकों व अपनों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। वहीं अस्पताल चिकित्सकों का कहना है कि नेगी दा के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।

मंगलवार को नेगी दा ने अस्पताल में परिवार के सदस्यों से बातचीत करते हुए दलिया भी खाया। बीते सोमवार को उन्होंने पहाड़ देखने की इच्छा जताई तो उनका बेड खिसकाया गया। जहां से वह हरे पेड़ और पहाड़ देख सकें। पहाड़ों को देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी पिछले कई दिनों से मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। पौड़ी के बीरोंखाल से एक कार्यक्रम से लौटते वक्त उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था। यह खबर सुनते ही नेगी दा के देश-विदेश में मौजूद प्रशंसक चिंतित हो गए थे और कहर कोई उनके लिए दुआ मागने लगा। दुआओं का ही असर रहा कि धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिल रहा है।