लोगों को परफेक्ट मुस्कान देते हैं ये डाॅ “स्माइल”

0
1216

”ऐसे चेहरे के साथ कौन करेगा मुझसे शादी” अपने बाएं होठ की तरफ दिखाते हुए कहते हैं यह 24 साल के धनीराम। कौन सी लड़की मेरी तरफ आकर्षित होगी? उदास होकर सोचने लगते हैं। मैं, धनीराम से लैंणडोर क्मयूनिटी अस्पताल में मिली जब वह अपने होठों के लिये करेक्टिव सर्जरी के बारे में पता लगाने पिथौरागड़ से आए थे।

धनीराम ने बताय कि उन्हें किसी ने डा.बोन लोथा के बारे में बताया, जो एक सर्जन हैं और उन जैसे मरीजों की मदद करते हैं। डा.लोथा, कटे होठ व तालू का आपरेशन और प्लास्टिक सर्जरी में माहिर है। डा.लोथा, मसूरी आने से पहले यमन में भी यमन स्माइल का अभिन्न अंग रह चुके है।डा.बोन लोथा 56 साल के है।डा.बोन लोथा डिमपुर नागालैंड के रहने वाले हैं लेकिन वर्ष 1997 में मसूरी में काम किया था इसलिए हमेश से ही वापस मसूरी में ही काम करना चाहते थे।डा.लोथा 2015 से मसूरी के अस्पताल में काम कर रहे हैं और अब तक उन्होंने लगभग 3000 लोगों का आपरेशन कर मरीजों को उनकी असली मुस्कान लौटाई है।

कटे होंठ व तालू का आपरेशन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होता है। धनीराम को पूरा भरोसा था कि डा.लोथा से मिलकर उसे मदद मिलेगी। धनीराम के पास पैसों की कमी होने के बाद भी वह मसूरी आया, केवल डा.लोथा से मिलने, अाखिर क्यों? उसका जवाब था, ’12 साल पहले एक सर्जन ने मेरे कटे होंठ का आपरेशन किया था लेकिन आपरेशन के बाद दोबारा जांच ना होने की वजह से मेरे कटे होंठ और नाक वैसे ही रह गए।अब मैं शादी करना चाहता हूँ, लेकिन ठीक होकर।’

24 घंटे के अंदर, लैंडोर क्मयूनिटी अस्पताल बिना किसी इंतजार के एक्शन में आया और एक दिन के अंदर धनीराम की करेक्टिव सर्जरी हो गई। धनीराम की आर्थिक देखकर, खर्चा मिशन हास्पिटल ने कम कर दिया।

cleft-lip copy

डा.लोथा बताते है कि, ‘ वो क्लैफ्ट मरीजों की मदद कर रहे है साथ ही जिनको सेकेंड्री इलाज और ऐस्थेटिक करेक्शन की जरुरत है उन्हें भी मदद करते हैं। हमने धनीराम का प्राइमरी इलाज करा और आज वो दुबारा अपने टांके निकलवाने आये। धनीराम आपरेशन के बाद खुश नजर आए और साथ साथ हमें भी खुशी हुई।’

आज डा लोथा कटे होंठ व तालू करेक्शन के लिए ऐसा नाम है जिसकी तारीफ जितनी की जाये, कम है।डा.लोथा से मिलने के लिए हर उम्र के लोगों का तांता लगा रहता है। इस क्षेत्र में उनकी निपुणता को देखते हुए हर मरीज की यह आशा होती है कि डाॅक्टर उनकी ‘परफेक्ट मुस्कान’ वापस दिला दें, जिसका इंतजार इन सबको वर्षों से है।