बेमरू गांव में पहली बार पहुंची बस, ग्रामीणों में खुशी की लहर

0
827

गोपेश्वर, चमोली जिले के बेमरू गांव में पहली बार बस पहुंचने पर ग्रामीणों ने चालक परिचालक सहित सवारियों का फूलमालाओं से गांव में स्वागत किया। बस पहुंचे पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई लोनिवि के अधिकारियों के इस सराहनीय कार्य लिए उन्हे भी बधाई दी।

पीपलकोटी से बेमरू के लिए सड़क मार्ग बना है। इस मार्ग पर हल्के वाहन तो चलते रहते थे। मगर मंगलवार को पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता ने जीएमओयू से वार्ता कर यहां बस पहुंचाने की बात कही।

जीएमओयू की एक 35 सीट वाली बस सवारियों को लेकर गांव में पहुंची। बस के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने बस में सवार सवारियों सहित बस चालक व परिचालक के साथ ही पीएमजीएसवाई के अधिकारियों का भी फूलमालाओं से स्वागत किया।