एयरपोर्ट से सेटेलाइट फोन के साथ पुलिस ने लिया हिरासत में

0
663

देहरादून के जौलीग्रांट में वेनेजुला की 27 साल की लड़की को सेटेलाइट फोन के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया । आज इंस्पेक्टर CISF जौलीग्रांट सुरक्षा श्री एस.टी बाटी द्वारा थाना डोईवाला पर सूचना दर्ज कराई गयी कि एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक महिला, जिसका नाम मरिया फ़रनेंङा बेलोसा है, वेनेज़ुएला की नागरिक है अौर मयामी, अमेरिका में जॉब करती है के कब्जे से एक सेटेलाइट फ़ोन बरामद हुआ है, जो भारत में प्रतिबंधित है।

उक्त महिला को थाना डोईवाला पर लाकर उच्चाधिकारियों को सूचित कराया गया। सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील मामला होने के दृष्टिगत पुलिस, आईबी, आर्मी इंटेलिजेंस, स्पेशल ब्रांच द्वारा सामूहिक पूछताछ की गयी। पूछताछ में पता चला कि वेनेजुएला की रहने वाली युवती द्वारा उक्त फ़ोन मियामी अमेरिका से खरीदा गया था। उक्त युवती को भारत में सेटेलाइट फ़ोन के प्रतिबंधित होने की जानकारी नहीं होने के कारण उसने फ़ोन रखने की अनुमति DOT से नहीं, ली जो नियमानुसार ली जानी चाहिए थी।

लड़की परमार्थ निकेतन में ठहरी हुई थी, उसके द्वारा मोबाइल का प्रयोग भारत में नहीं किया गया है। परंतु बिना अनुमति के उक्त मोबाइल रखने के कारण युवती के विरूद्ध धरा 3, 6 इणिडयन वायरलेस एंड टेलीग्राफ़ी एैट 1933 के अंतर्गत मामला थाना डोईवाला में दर्ज किया गया है। मरिया  को कल चालानी रिपोर्ट के साथ माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।