दोस्त बनाकर विदेशी को ठगा

0
645

विदेशी नागरिक को दोस्त बनाकर उससे हजारों की नगदी व मोबाइल ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित विदेशी ने मामले की शिकायत नगर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से की है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विदेशी नागरिक पाउ, स्पेन के निवासी, 31 जुलाई को हरिद्वार घूमने के लिए आया था। जोकि शिवमूर्ति गली स्थित प्रेम विहार धर्मशाला में ठहरा था। बताया जा रहा है कि बीते दिन वह ऋषिकेश जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। इसी दौरान विदेशी को वहां पर एक युवक मिला, जिसने परिचय के जरिए उसके साथ दोस्ती कर ली।

युवक ने विदेशी को अपना नाम सुलम बताते हुए उसको इतना यकीन दिला दिया कि विदेशी को उस पर काफी भरोसा हो गया। विदेशी ने सुलम को कहा कि उसको ऋषिकेश घूमने जाने के लिए किराये पर एक बाइक चाहिए। जिस पर सुलम ने विदेशी को यकीन दिला दिया कि वह उसको किराये पर बाइक दिला देगा।

उसने साजिश के तहत विदेशी का झांसा दिया कि अगर वह उसके साथ जाएगा, तो बाइक स्वामी उसको देखकर ज्यादा पैसा मांगेगा। इसलिए उसको रेलवे स्टेशन के पास ही छोड़कर विदेशी से 8 हजार रूपये और बाइक का फोटो खिंचकर उसको दिखाने के लिए उसका मोबाइल मांग कर ले गया। लेकिन घण्टों इंतजार करने पर भी सुलम नहीं पहुंचा तो विदेशी ने उसकी तलाश की, मगर उसका कही पता नहीं चला।

विदेशी को इस बात का पता चल चुका था कि वह ठगी का शिकार बन गया है। बताया जा रहा हैं कि जिसकी जानकारी विदेशी ने आसपास के लोगों को दी। जिन्होंने विदेशी को नगर कोतवाली जाकर शिकायत करने के लिए भेज दिया। विदेशी ने अज्ञात युवक के खिलाफ हजारों की नगदी व मोबाइल की ठगी करने के संबंध में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित विदेशी की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।