डीएफओ तक मामला पहुंचने के बाद कराई गई जांच में सामने आई कारगुजारी

0
645

(देहरादून) ऋषिकेश में हवा से गिरे अमलतास के पेड़ की वन कर्मियों ने किसी को हवा नहीं लगने दी और खुद ही उसे खुर्द-बुर्द कर ठिकाने लगा दिया। इस मामले की शिकायत जब प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) देहरादून तक पहुंची तो अधिकारी हरकत में आए और मामले की जांच कराई गई। जांच में वन बीट अधिकारी मनसाराम गौड़ को इस लापरवाही का दोषी पाया गया और उन्हें भविष्य के लिए चेतावनी जारी की गई।
रेलवे रोड पर गिरे पेड़ को खुर्दबुर्द करने की शिकायत आरटीआइ कार्यकर्ता विनोद कुमार जैन ने प्रभागीय वनाधिकारी से की थी। शिकायत का संज्ञान लेकर प्रभागीय वनाधिकारी ने उप प्रभागीय वनाधिकारी को जांच कराने के निर्देश दिए। मामले की छानबीन में उन्होंने पाया कि हवा से गिरे पेड़ का निस्तारण नियमानुसार नहीं किया गया और उसे वन बीट अधिकारी ने अपने स्तर पर निस्तारित कर दिया। प्रभागीय वनाधिकारी ने उप प्रभागीय वनाधिकारी से प्राप्त आख्या पर टिप्पणी करते हुए इसे गंभीर लापरवाही व विभाग की छवि धूमिल करने वाला बताया। उन्होंने ऋषिकेश रेंज के वन क्षेत्राधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया और इसी क्रम में वन बीट अधिकारी को भविष्य के लिए चेतावनी भी जारी की गई।