विकासनगर क्षेत्र की महिला फारेस्ट गार्ड रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
593
विजिलेंस ने वन पंचायत सचिव का काम देख रहीं महिला फारेस्ट गार्ड को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 1 लाख 88 हजार के चैक पर साइन करने के लिए सरपंच से 50 हजार की मांग कर रही थी। रिश्वत की पहली किश्त लेते हुए उसे रंगो हाथों पकड़ा गया।
विकासनगर क्षेत्र के कोटि गांव में वन पंचायत सचिव किरण को विजिलेंस की टीम ने 20 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोचा । जयपाल शिकायतकर्ता से 50 हज़ार की रुपए की मांग करी थी जिसमे से 20 हजार एडवांस के लिए बोला। जयपाल ने तभी विजिलन्स को शिकायत कर बुधवार को विजिलन्स की टीम ने पैसे देने के तुरंत बाद किरण को रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस की टीम देहरादून हेड ऑफिस में पूछ ताछ के लिए लाया गया। जयपाल को 1 लाख 88 हजार का चैक पास होना था। किरण ने जयपाल से 50 हजार की मांग करी थी।
आरोपी ने इससे पहले भी सरपंच से 55 हजार की रिश्वत ली थी।