आज उत्तराखंड की 69 सीटों पर मतदान हुआ। हर किसे ने अपने मत का इस्तेमाल कर अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। तो वहीँ पिछले कई सालों से विस्थापन की राह देख रहे राजाजी नेशनल पार्क में रह रहे वन गुज्जर समुदाय के लोगों ने भी अपने मत का प्रयोग कर चुनाव में अपनी भागीदारी को सुनिशिचित किया है।आपको बता दे की राजाजी नेशनल पार्क के जंगलों में स्तिथ गुज्जर बस्ती में 200 से ज्यादा परिवार है लेकिन इन्हें कोई मूल-भूत सुविधा न मिलने के कारण ये बेहद कठिन परिस्थितियों में जिंदगी जीने को मजबूर है। ऐसे में उन्हें इस चुनाव से काफी उम्मीदें है, गुर्जर समुदाय के लोगो का कहना है कि आने वाली सरकार हमे स्थायी जगह दे और हमारे परिवार के लोगों मूलभुत सुविधा मिले। शिक्षा ,रोजगार ,स्वस्थ जैसे सुविधा मुहैया कराये ,कई अरसो जंगल रहने को मजबूर गुर्जर समुदाय अब शहरों मे आना चाहते हैं और आगे आने वाली पीढ़ी के अच्छे भविष्य निर्माण की उम्मीद रख रहे हैं आने वाली सरकार से। आज 600 वन गुर्जर कुनाव गांव के प्रथमिक स्कूल में अपने जंगलो से निकल कर मतदान करने पहुंचे, इन परिवारों को नयी सरकार से काफी उम्मीद हैं। अब ये गुज्जर परिवार अपने बच्चों के भविष्य के लिए सरकार से मांग कर रहे है कि पार्क में छूटे हुए परिवारों को जल्द विस्थापित किया जाए ,हर बार चुनाव के समय नेता इन परिवारों से वोट तो मंगाते है लेकिन इन परिवारों की बाद में कोई सुध नहीं लेता। बदलते ज़माने के साथ ये वन गुज्जर भी बदलना चाहते है जंगलो का मोह , पशुओ का संसार और दो जून की रोटी इनको जंगलो तक ही सीमित कर देती है