पत्रकार के साथ रेंजर और वन कर्मियों के बीच मारपीट

0
1078

एक चैनल के पत्रकार के साथ रेंजर और वन कर्मियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि उन्होंने पत्रकार का अपहरण करने का प्रयास किया। पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने रेंजर सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला कानूनगोयान निवासी भगीरथ शर्मा खुद को एक न्यूज चैनल का पत्रकार बताते हैं। मंगलवार को वह मुरादाबाद रोड स्थित वन विभाग के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी राजकुमार वर्मा से बाइट देने को कहा। आरोप है कि रेंजर अभद्रता कर मारपीट करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने विभाग के चार और कर्मियों को बुला लिया और कैमरा भी छीन लिया।

WhatsApp Image 2017-03-21 at 19.51.57

यह भी आरोप है कि वह जबरन सरकारी वाहन में बैठाकर ले जाने लगे। इस पर पत्रकार ने मोबाइल से चैनल के अधिकारियों से बात कराई। तब उन्हें छोड़ा गया। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और परिजनों में हड़कंप मच गया।

भगीरथ शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस न तहरीर के आधार पर रेंजर राजकुमार वर्मा सहित पांच आरोपियों के खिलाफ अपहरण व मारपीट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर डा. जगदीश चंद्र का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।