पूर्व सीएम हरीश रावत सीएमआई हाॅस्पिटल में भर्ती

    0
    610

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सीएमआई हॉस्पिटल में भर्ती है। पूर्व में मोटर साइकिल दुर्घटना के कारण ब्लड क्लाट बन जाने के कारण उनको डॉक्टरो ने आवजर्वेशन में रखा है ।

    आपको बतादें कि पिछले महीन 20 जुलाई को तेज़ रफ़्तार बाइक की चपेट में आकर पूर्व सीएम चोटिल हुए थे। हरीश रावत घर के बाहर टहल रहे थे तभी एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। जिससे उनके पैर में मोच आ गई, हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री उस समय पूरी तरह से ठीक थे।

    राजधानी देहरादून के सीएमआइ अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भर्ती किया गया है।हरीश रावत को पांव में ब्लड क्लोटिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है।डॉक्टरों का कहना है कि, “अगर क्लोटिंग दिल तक पहुंचती है तो खतरा बढ़ सकता है, इसलिये उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।” मेडिकल साइंस में इस बीमारी को डीप वेन थ्रोंबोसिस कहा जाता है।

    जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ओल्ड मसूरी रोड पर आवास है जब 24 जुलाई को वह बाहर टहल रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। वह लड़खड़ाए, मगर साथ चल रहे लोगों ने उन्हें संभाल लिया। बाद में सुरक्षाकर्मी उन्हें घर ले गए और प्राथमिक उपचार किया। बाइक सवार नशे में बताया जा रहा था। पूर्व सीएम ने इस मामले को। महज एक हादसा बताया और बाइक सवार के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इनकार किया।