पूर्व सीएम व सांसद खण्डूरी के फर्जी ट्वीट्स वायरल, एसएसपी से की गयी शिकायत

0
579

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओर पौड़ी से लोकसभा सांसद मेजर जनरल(रि.) भुवन चंद्र खण्डूरी का फर्जी ट्वीटर हैंडल बनाकर उनकी छवि खराब करने के लिए ट्वीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में उनकी बेटी और विधायक ऋतु खण्डूरी ने देर रात एसएसपी निवेदिता कुकरेती कुमार से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। रितु खंडूरी भूषण, विधायक यमकेश्वर विधानसभा ने थाना नेहरू कॉलोनी पर एक लिखित तहरीर दी गई कि उनके पिता वर्तमान सांसद पौड़ी लोकसभा मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी, का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर अनावश्यक पोस्ट किया जा रहा है। जिससे उनकी छवि धूमिल हो रही है। सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा अपराध संख्या 334/17 धारा 420/501 आईपीसी तथा 65 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है।

विधायक ऋतु खण्डूरी ने बताया कि उनके पिता पूर्व सीएम और मौजूदा सांसद बीसी खण्डूरी की छवि खराब करने के उद्देश्य से कोई व्यक्ति ट्वीट कर रहा है। इसकी जानकारी देर शाम उन्हें दिल्ली के एक परिचित ने दी। ये ट्वीट फर्जी हैंडल से किये गये, इसके बाद इन्हें फेसबुक के माध्यम से भी वायरल किया जा रहा है। उन्होंने बताया की ट्वीट में उनके पिता की ओर से लिखा गया है कि राज्य के लिए जो सपना उन्होंने देखा था वो पूरा नहीं हो पाया। इसके साथ ही पार्टी को लेकर भी टिप्पणी की गई है। ऋतु ने कहा कि यह सब किसी साजिश का हिस्सा है, इसकी जांच होनी चाहिए। अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी राजेश साह द्वारा की जा रही है।