हरीश रावत ने हरियाणा के सीएम खट्टर से मांगा इस्तीफा

0
669

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंसा रोकने में विफल सीएम मनोहर लाल खट्टर को अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षण में ही पंचकुला में हिंसा हुई है। नहीं तो इतनी बड़ी संख्या में राम रहीम के समर्थक पंचकुला नही पहुंच सकते थे। उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर व राम रहीम के संबंध जग जाहिर हैं। राम रहीम के साथ राज्य में स्वच्छ भारत अभियान चलाने वाले खट्टर के पास आज पंचकुला हिंसा के बारे में बोलने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
उत्तराखण्ड भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि सरकार मलपा व मांगती में हुई दैवीय आपदा की घटना को लेकर चिंतित नही दिख रही हैैं। इस घटना में कई लोेग अभी भी लापता बताए जा रहे है फिर भी भाजपा सरकार अन्य कार्यो में मशगूल है, जो उनके फायदे के है।
हरीश रावत ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि डेनिस शराब पर हल्ला मचाने वाली भाजपा की सरकार आज दबंग शराब की ब्रांड एंबेसडर बन गई है और इस शराब को गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बाजपुर की चीनी मिल को बेचने का एक सोची समझी चाल चली जा रही है। यही कारण है कि लगातार चीनी मिल के कर्मचारियों का घो उपेक्षा की जा रही है। सरकार चीनी मिल को को निजी स्वामियों को देकर हजारों कर्मचारियों को बेरोजगार बनाना चाह रही है।