पूर्व सैनिकों ने संभाला युवाओं को प्रशिक्षण देने का जिम्मा

0
708

गोपेश्वर। चमोली जनपद के पीपलकोटी में सेना में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए शरीरिक नापजोख व शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच के बाद 62 युवाओं को प्रशिक्षण देने का जिम्मा पूर्व पीपलकोटी क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने संभाल ली है। गुरुवार को विधिवत रूप से प्रशिक्षण शुरू हो गया है। जिसका शुभारंभ अटलरी रेजिमेंट के मेजर नागेश व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एनके डबराल ने किया।
गौरव सैनाली संगठन बंड क्षेत्र द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती होने से पूर्व प्रशिक्षण दिए जाने के लिए दशोली व जोशीमठ ब्लाॅक के युवाओं के लिए चयन प्रक्रिया रखी गई थी। चयन प्रक्रिया में लगभग दो सौ से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें से 62 युवाओं का चयन किया गया, जिन्हें गुरुवार से प्रशिक्षण दिया जाना शुरू कर दिया गया है। युवाओं को भर्ती के लिए प्रशिक्षित कर रहे पूर्व सैनिकों में शरीरिक प्रशिक्षण प्रकाश नेगी, ताजबर नेगी, जगत सिंह नेगी, लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए नरेंद्र सिंह, शिशुपाल लाल, बिहारी लाल, जगत सिंह द्वारा करवायी जायेगी।