मंगलवार को 40 लाख कांवड़िये पहुंचे हरिद्वार

0
724

कांवड़ मेले में आस्था का अथाह सैलाब उमड़ पड़ा है। समूचा शहर कांवड़ियों से पैक हो रखा है। मेले में पहुंचने वाले कांवड़ियों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। अकेले मंगलवार को 40 लाख से अधिक कांवड़िये हरिद्वार पहुंचने का अनुमान पुलिस की ओर से लगाया है। बुधवार को इस संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है। इस प्रकार से मेले के नवें दिन तक यहां पहुंचने वाले कांवड़ियों का आंकड़ा डेढ़ करोड़ पहुंच गया है। बारह दिनों तक चलने वाले कांवड़ मेला अब अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ चला है। जैसे-जैसे कांवड़ मेला आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कांवड़ियों की तादाद बेहद तेज गति से बढ़ रही है।

मंगलवार से मेला पूरी लय में आ चुका है। धर्मनगरी के हर कदम पर कांवड़ियों का रैला उमड़ रहा है। हरकी पैड़ी क्षेत्र कांवड़ियों से भरा हुआ है। ब्रह्मकुंड समेत अन्य स्नान घाटों तक पहुंचने के लिए कांवड़ियों को मशक्कत करनी पड़ रही है। हाल यह है कि हरकी पैड़ी तक पहुंचने में घंटों भर का समय लग रहा है। कांवड़ पटरी पर तो कांवड़िये कदमताल करते हुए डग भरते जा रहे हैं। यहां का नजारा भी मन मोह रहा है। नेशनल हाईवे समेत पूरे शहर भी इसी रंग में रंगा हुआ है। मेले में डाक कांवड़ भी भारी संख्या में पहुंच चुकी है। मोटरसाइकिल सवार कांवड़ियों का रंग भी मेले में घुला हुआ है।