चमोली जनपद के थाना जोशीमठ पुलिस ने एक किलो अवैध कीड़ा जड़ी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई कीड़ा जड़ी की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि, ‘रविवार को पुलिस की टीम ने सूचना पर फायर स्टेशन जोशीमठ गेट पर चेकिंग के दौरान बिना नंबर की स्वीफ्ट डिजायर कार से एक किलो कीड़ा जड़ी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार किए हैं। चारों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है।
दो माह में पुलिस ने पकड़ी 90 लाख की कीड़ा जड़ी
चमोली जिले में कीड़ा जड़ी की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दो माह में ही चमोली जनपद में 90 लाख रुपये कीमत की कीड़ा जड़ी बरामद की गई। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीड़ा जड़ी की बढ़ती मांग इसके पीछे एक बड़ा कारण माना जा रहा है।
एसपी चमोली तृप्ति भट्ट ने बताया कि, ‘जनपद चमोली पुलिस ने जून माह से लेकर अगस्त प्रथम सप्ताह तक पांच किलो 991 ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी बरामद की गई। इसकी अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत 90 लाख रुपये है। पुलिस द्वारा अवैध कार्यों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने की भी अपील की है।