चोरी की छह बाइक बरामद, कबाड़ी सहित तीन गिरफ्तार

0
969

देहरादून, रायपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई छह बाइक एसओजी एवं रायपुर पुलिस ने बरामद किया है। साथ ही बाइक चोरी के आरोप में कबाड़ी सहित तीन को गिरफ्तार किया है। दरअसल अधोईवाला क्षेत्र से एक करिज्मा मोटरसाइकिल के चोरी होने पर थाना रायपुर में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस द्वारा वाहन एवं चोरों की तलाश किए जा रहे थे। एसओजी को चोरी के वाहन व चोर के सम्बन्ध में कुछ जानकारी प्राप्त हुई कि चोर थानों के रास्ते देहरादून से भागने की फिराक में है।

सूचना पर एसओजी व थाना रायपुर टीम ने थाना रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान रायपुर रोड से एक बाइक सवार आते देखा गया जो पुलिस को देखकर वापस मुड़कर जाने का प्रयास किया लेकिन संतुलन खोकर मोटरसाइकिल सवार गिर गया। पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सलीम पुत्र मो. इदरीष मूल निवासी- ग्रा. कल्हेड़ी, पो. अलीपुर हिडदा थाना नजीबाबाद, बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया तथा वाहन को चोरी का होना बताया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान बताया कि वह दो अन्य वाहन जो जैन प्लाट में एक खडहर में झाड़ियों में छुपा कर रखा है। इन दोनो वाहनों के सम्बन्ध में थाने पर कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं होने के कारण दोनों वाहनों को सीआरपीसी के तहत पुलिस ने अपने कब्जे ले लिया। पुलिस ने थाने पर अरोपी से विस्तृत पूछताछ की तो उसने कुल सात वाहनों का चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किये गये वाहनों को माजरी, भानियावाला देहरादून में मोटर साईकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले मो. अहमद जिसकी दुकान अहमद ऑटो रिपेयरिंग के नाम से मंगल पेट्रोल पम्प के पास है, को चोरी के वाहन बेचना बताया।

पुलिस ने सलीम की निशानदेही पर अहमद की दुकान से दो मोटरसाइकिल जिसमें से 1 वाहन जिसके सम्बन्ध में थाना रायपुर में मामला पंजीकृत है। शेष वाहन के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्त अहमद के द्वारा दो वाहन जिसमें एक स्पेलेन्डर मोटरसाइकिल व एक अन्य वाहन कबाड़ी का काम करने वाले जहीर अहमद को बेचना बताया। एक स्पेलेन्डर वाहन के दोनों पहिए जो कि बेचने के लिए रखे थे को बरामद किया गया है।