चार लाख जुटाकर पेश की मिसाल

0
520

देहरादून, सरस्वती विहार के लोगों ने करंट लगने से झुलसकर एक हाथ गंवाने वाले सात साल के दिव्यांश कंडारी के इलाज के लिए चार लाख रुपये एकत्रित कर एक मिसाल कायम की है।

सरस्वती विहार का दिव्यांश कंडारी कुछ दिन पहले पड़ोसी की छत पर खेलते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया था। बुरी तरह झुलसे दिव्यांश की जान बचाने के लिए डॉक्टरों को उसका दायां हाथ काटना पड़ा। साथ ही इलाज के लिए करीब 11 लाख रुपये का खर्च बताया, दिव्यांश के पिता की माली हालत ठीक नहीं है। ऐसे में उनके लिए रुपयों का इंतजाम करना नामुमकिन नजर आ रहा था, लेकिन संकट की इस घड़ी में सरस्वती विहार विकास समिति आगे आई और सदस्यों ने घर-घर जाकर दिव्यांश के इलाज के लिए रकम जुटाना शुरू कर दिया।

समिति के अथक प्रयास से करीब चार लाख रुपये एकत्रित किए गए। उसे दिव्यांश के इलाज के लिए उसके पिता दौलत कंडारी को सौंप दिया। साथ ही समिति के अध्यक्ष वीपी शर्मा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गुहार लगाई कि वह दिव्यांश के इलाज के लिए मदद करें।

समति ने समाज के जागरूक लोगों से भी दिव्यांश की मदद को आगे आने की अपील की। समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी ने बताया कि दिव्यांश का इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है, कोई भी व्यक्ति अस्पताल से संपर्क कर मदद कर सकता है।