किच्छा में डम्पर की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

0
750

उधमसिंह नगर जनपद के किच्छा में गल्फार कंपनी के डम्पर की चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। अनियंत्रित डम्पर ने पहले बाइक सवार एक महिला सहित दो लोगों को कुचल दिया जिसके बाद भागने की फ़िराक में डम्पर चालक सड़क के किनारे की दुकान में घुस गया। जिसमे दुकानदार की भी डम्पर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया । घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। जिसके बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने चरों शवों को कब्जे में ले लिया और गुस्साई भीड़ को किसी तरह से शांत कराया।    ए एस पी देवेन्द्र पिंच ओ4 एस डी एम् मोके पर पहुँच गए है और डम्पर के मालिक और चालत की तलाश की जा रही है।