वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर ठगी

0
743

बद्रीनाथ-केदारनाथ की हवाई सेवा और वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में पीड़ित ने 18 जून को शिकायत दर्ज कराई थी।

केशवपुरम, आवास विकास कानपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी अमित कुमार पांडे पुत्र स्वर्गीय जेसी पांडे ने 18 जून को थाना रायवाला में एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने कहा कि वरुण सैनी नामक व्यकित ने उनको व उनके परिवार को जॉलीग्रांट/सहस्त्रधारा से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के वीआईपी दर्शन कराने औऱ हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से यात्रा कराने के लिए 1.50 लाख रुपये लिए थे। इसके बाद उक्त व्यक्ति गायब हो गया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया था।
विवेचना के दौरान अभियुक्त वरुण सैनी पुत्र सुरेश सैनी निवासी 163 मस्जिद मोड़ थाना हॉज खास नई दिल्ली द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया। 29 जून को रायवाला पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने थाना हॉज खास नई दिल्ली की मदद से अभियुक्त की तलाश कर मस्जिद मोड़ हौज खास नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त वरुण सैनी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।