ज़रूरतमंदों को मिलेगी एक महीने के लिये मुफ्त़ हवाई सेवा

0
839

राज्य सरकार ने क्षेत्रीय उड्डयन सुविधाओं के विकास एवं हवाई सेवाआों के व्यापक विस्तार तथा जन सामान्य में ख्याति और जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से एक माह  के लिये राज्य के दूर दराज़ क्षेत्रों में असहाय/बीमार/वृद्ध पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों को विशेष परिस्थिति में राजकीय वायुयान से निःशुल्क हवाई सेवा की सुविधा प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।सचिव नागरिक उड्डयन डाॅ.आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने बताया है कि ये सेवा राज्य में जनपद देहरादून के जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट से गौचर-जनपद चमोली, चिन्यालीसौड़-जनपद उत्तरकाशी, एवं नैनीसैनी-जनपद पिथौरागढ, हवाई पट्टियों से सप्ताह में प्रति दो दिन संचालित की जायेगी। यह हवाई सेवा देहरादून के जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट से मंगलवार एवं शुक्रवार को गौचर-जनपद चमोली, बुधवार एवं शनिवार को चिन्यालीसौड़-जनपद उत्तरकाशी और सोमवार एवं गुरूवार को नैनीसैनी-जनपद पिथौरागढ़ हवाई पट्टियों से संचालित की जायेगी। निःशुल्क हवाई सेवा का लाभ लिए जाने हेतु असहाय/बीमार/वृद्ध पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों का चिन्हीकरण संबंधित जिले के जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा।

प्रशासन का मानना है कि इस तरह से सुविधायें दे कर लोगों के बीच में हवाई सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। और इसके सीधा फायदा हाल ही में सरकार द्वारा दूर दराज़ के इलाकों के लिये शुरू की गई एयर सर्विस को फायदेमंद बनाने में मिलेगा।  चुनावी माहौल में मुफ्त हवाई सेवा का ये पैंतरा राज्य सरकार को ज़रूर मदद करेगा लेकिन एक महीने के बाद ज़रूरतमंद लोग क्या करेंगे इसके रोडमैप शायद फिलहाल सरकार के पास नही है।