पीपलकोटी में तैयार होंगे सरहदों के जांबाज

0
663

गोपेश्वर। चमोली जिले के पीपलकोटी के सेमलडाला खेल मैदान में 25 सितम्बर से स्थानीय लोगों और पूर्व सैनिकों की मदद से दशोली व जोशीमठ ब्लाॅक के युवाओं के लिए भर्ती पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अतुल शाह ने बताया कि सेना में भर्ती होने के लिए लगाया जा रहे इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए 24 सितम्बर पर पंजीयन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निःशुल्क है। इसमें प्रतिभागी को रहने तथा भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क रूप से की जा रही है। शाह ने कहा कि प्रशिक्षण से पूर्व पूरी प्रक्रिया अपनायी जायेगी, जिसमें शारीरिक नाप के साथ ही शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों की भी जांच की जाएगी। प्रतिभागियों को सेवानिवृत्त कर्नल एनसी डबराल, अवकाश प्रापत शिशुपाल, नरेंद्र कुंवर, बिहारी लाल, प्रकाश नेगी, ताजबर नेगी, जगत नेगी द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।