पद्मावती को लेकर फिर से धमकी

0
727

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का पहला लुक लांच होने के साथ ही इस फिल्म को लेकर धमकियां दिए जाने का नया दौर शुरु हो गया। राजस्थानी राजपूतों के संगठन कार्णिक सेना ने एक बार फिर अपनी धमकी दोहराई है कि अगर फिल्म में एतिहासिक तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ हुई या ‘पद्मावती’ के चरित्र पर कोई लांछन लगा, तो इस फिल्म को कहीं भी रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

कार्णिक सेना ने साफ तौर पर कहा है कि वे इस फिल्म को लेकर अपने रुख पर कायम हैं। इसी संगठन ने इस साल के शुरु में जयपुर में फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की थी और संजय लीला भंसाली के साथ बदसलूकी भी की थी, जिसका कड़ा विरोध भी हुआ था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान जब कोल्हापुर में सेट पर आग लगी थी, तो भी इसी संगठन का नाम सामने आया था।

इस संगठन के नेताओं ने बताया कि भंसाली की टीम उनको फिल्म दिखाना चाहती है, लेकिन संगठन चाहता है कि इतिहास के जानकारों को ये फिल्म दिखाई जाए। राजस्थान की सरकार भी इशारों में इस मामले को लेकर राजपूती संगठन के साथ खड़ी नजर आ रही है। सरकार के वरिष्ठ मंत्री कह चुके हैं कि आम जनता की संवेदनाओं को ठेस पंहुचाने वाली फिल्म को रिलीज होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस फिल्म को इस साल 1 दिसंबर को रिलीज होना है।