चार साल से बदहाली झेल रहा मनेरी-जखोल मोटर मार्ग

0
644

पहाड़ पर सुविधाओं और संसाधनों को लेकर सरकार के सभी दावे फेल साबित हो रहे हैं इसका ताजा उदाहरण है चार सालों से बदहाली झेल रहा उत्तरकाशी जिले का मनेरी-जखोल मोटर मार्ग। मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण लगातार जिला प्रशासन से गुहार लगा रहा है। ग्रामीणों ने तालाबंदी तक की चेतावनी दे दी है।

गुरुवार को चारधाम विकास परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष सूरत राम नौटियाल के नेतृत्व में क्षेत्र के कई ग्रामीण एडीबी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अधिशासी अभियंता से मुलाकात की। इस दौरान सूरतराम नौटियाल ने बताया कि मनेरी-जखोल सात किमी मोटर मार्ग जो ‌कि जखोल, गोरशाली, द्वारी, पाई, जोकाणी आदि गांव को जोड़ता है पिछले चार साल से बदहाल स्थिति में है। पहले यह मोटर मार्ग लोनिवि के पास था उस समय इस पर अच्छा काम हुआ था लेकिन एडीबी के पास आने के बाद मोटर मार्ग की स्थिति चिंता जनक बनी हुई है। उन्होंने बताया मोटर मार्ग की मरम्मतीकरण व डामरीकरण से लेकर दीवार, कटिंग के लिए करीब सात करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत है। जिसमें से चार करोड़ जारी कर दिए गए हैं लेकिन ठेकेदार ने अभी तक वहां काम नहीं किया है। वहीं, अधिशासी अभियंता एडीबी महेश चंद्र पांडे ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द सड़क पर निर्माण कार्य कर दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के अंदर सड़क पर काम शुरू नहीं हुआ तो वे एडीबी कार्यालय पर तालेबंदी कर देंगे।