ऋषिकेश। गैरसैंण को लेकर हमेशा ही असमंजस माहौल बना रहता है चाहे पक्ष को या विपक्ष। गैरसैंण के नाम पर सब राजनीति करते आ रहे हैं, लेकिन गैरसैंण की मांगों का ध्यान कोई नहीं रखता। ऐसे में गढ़वाल महासभा राइट टू एंप्लॉयमेंट एंड हेल्थ अभियान संस्था ने अपने कदम आगे बढ़ाएं हैं और गैरसैंण में 7 दिसंबर को विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू करने का समर्थन दिया है। गढ़वाल महासभा के प्रदेश महामंत्री अरविंद हटवाल के नेतृत्व में आंदोलन के लिए संस्थान की टीम जन संपर्क करेगी। आपको बता दें इस पद यात्रा के दौरान ये लोगों से जन संपर्क करते हुए उनकी समस्याओं को सुनते हुए पदयात्रा करते हुए गैरसैंण पहुंचेगी और सरकार के शीतकालीन सत्र में उनसे उनके जवाब मांगेंगे। उनका कहना है कि राज्य का पलायन अभी भी जारी है अब तक सरकारी राज्य में ना तो रोजगार ला पाई है और ना ही पहाड़ों पर मूलभूत सुविधाएं पहुंचा पाई है। जिससे पहाड़ों की युवाओं को नौकरी के लिए दूरदराज जाना पड़ रहा है गढ़वाल महासभा के महामंत्री ने कहा कि 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन के लिए जनसंपर्क की यात्रा देवप्रयाग-श्रीनगर-रुद्रप्रयाग-गौचर-पोखरी-कर्णप्रयाग होते हुए गैरसैंण पहुंचेगी जहां महासभा के सदस्य लंबित मांगे पूरी न होने तक आमरण अनशन में शामिल होंगे।