मसूरी विधायक गणेश जोशी ने इंडियन स्कूल आॅफ टैलेंट द्वारा आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता के समापन अवसर में सम्मिलित होकर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। अपने सम्बोधन में विधायक जोशी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने इंडियन स्कूल आॅफ टैलेंट को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अलग-अलग शहरों के 200 से अधिक बच्चों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया है। एक ओर बच्चें सेल्फ डिफेंस की तरफ प्रेरित होंगे, वहीं उन्हें खेल का महत्व भी काफी हद तक समझ आएगा।
विधायक जोशी ने कहा कि खेल की महत्ता को समझते हुए राज्य सरकार ने वर्ष-2018 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की है और हमारी सरकार अवश्य ही खेलों एवं खिलाड़ियों को महत्व देगी और उनका सम्मान करेगी। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से जहां राज्य का नाम देश-विदेश में जाएगा। वहीं राज्य की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिलेगी।
विधायक जोशी ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए इंडियन स्कूल आॅफ टैलेंट की सराहना की और कहा कि किसी भी विद्यार्थी या व्यक्ति को किसी भी एक खेल या टैंलेट में निपूर्ण होना चाहिए। आज के समाज के हिसाब से हमें टाइक्वांडो का ज्ञान होना भी आवश्यक है।
इंडियन स्कूल आॅफ टैलेंट में ताइक्वांडो कोच संदीप सैनी ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में देहरादून, हरिद्वार, रुड़की एवं सहारनपुर के लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उन्होनें बताया कि अंतरराष्ट्रीय कोच रहे गगन सिंह भण्डारी एवं रंजीत चौधरी सहित राष्ट्रीय रैफरी आनन्द भारती, रवीन्द्र पंवार, शत्रुघन एवं विशाल कश्यप के अनुदेशन में यह दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजित की गई। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर इंडियन स्कूल आॅफ टैलेंट के चेयरमैन मन्नू पंवार, पूर्व पार्षद मंजीत रावत, इंडियन स्कूल आॅफ टैंलेट के पदाधिकारी एवं प्रतिभागियों के अभिभावक सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।