विधायक जोशी ने दो प्राथमिक विद्यालयों को भेंट किए कम्प्यूटर

0
770

देहरादून। मसूरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गणेश जोशी ने गल्जवाड़ी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा नगर एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिगली को गुरुवार को एक-एक कम्प्यूटर प्रदान किया। साथ ही विद्यालय के 40 बच्चों को ड्रेस वितरित किया।
विधायक गणेश जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा का लक्ष्य समाज के अंतिम परिवार के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर जनता की समस्याओं को दूर किया जाना है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा अत्यधिक सक्रियता के साथ कार्य किये जाते हैं। विधायक जोशी ने अपनी घोषणा को दोहराते हुए कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र का कोई भी बच्चा स्कूल में जमीन में नहीं बैठेगा। उन्होंने बताया कि अब तक मसूरी क्षेत्र में विद्यालयों में फर्नीचर की 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ति की जा चुकी है और मात्र 1532 सेट फर्नीचर ही विद्यालयों को उपलब्ध कराये जाने हैं।
विधायक जोशी ने कहा कि हमेशा सरकार के तरफ देखने से कुछ नहीं होने वाला, यदि हम सक्षम हो तो हमें अपने व्यक्तिगत प्रयासों से भी जनसेवा करनी चाहिए। इस मौके पर भाजपा नेता दीपक पुण्डीर के कार्यो की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से आज देश में बड़ी क्रांति हो रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इण्डिया कार्यक्रम को भी बल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य के निर्माण एवं समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिगली में बच्चों को कोट एवं दो आगनबाड़ी केन्द्रों में 20 सेट फर्नीचर देने सहित टिन शेड़ निर्माण की घोषणा भी की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दमयंती रावत ने विधायक जोशी का आभार व्यक्त किया।