वाहन चोरी करने वाले गैंग के छः लोग गिरफ्तार

0
575

काशीपुर में बढ़ रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा बनाई गयी टीम को बडी सफलता मिली है, पुलिस को उस वक्त कामयाबी मिली जब काशीपुर की कोतवाली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान 6 बाइक चोरों को पकड़ लिया।

पुलिस को उनकी निशानदेही पर चोरी की कुल 10 बाइकें बारामद हुई हैं , एसएसपी सदानंद दाते के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी चंचल शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया , टीम के द्वारा नया ढेला पुल पर चैकिंग अभियान चलाया गया। पकडे गए अभियुक्तों के नाम अतुल शर्मा, जीतेन्द्र कुमार, शकील अहमद, आनंदपाल, सरजीत सिंह और फिरोज हैं।

इनमें से शकील अहमद, आनंदपाल और सरजीत दीन्ह मोटरसाइकिल मिस्त्री हैं। पुलिस के मुताबिक़ यह बाइक मिस्त्री उन बाइकों के पार्ट्स काटकर बेचते थे जो बाइकें नहीं बिक पाती थी ।