गैंगस्टर दूल्हा और पुलिस बाराती

0
728

नैनीताल। उत्तरप्रदेश के बागपत जिले में रहने वाले गैंगस्टर सचिन खोखर की गिनती प्रदेश के खूंखार बदमाशों में होती है। इन दिनों वह नैनीताल की जिला जेल में बंद है। पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सचिन खोखर ने न्यायालय विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट/चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्ययायाधीश हरिद्वार के न्यायालय में उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाली युवती से विवाह रचाने के लिए चार घंटे के पैरोल की अनुमति मांगी थी।
रुड़की के डिप्टी जेलर हत्याकांड व चीनू पंडित गिरोह से हुए गैंगवार समेत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले सुनील राठी गिरोह का खास गैंगस्टर सचिन खोखर आज दूल्हा बनेगा। नैनीताल के जिला कारागार में बंद सचिन को शादी के लिए गैंगस्टर न्यायालय ने चार घंटे की पैरोल देने का आदेश पारित किया है। उसे जेल से जाने और लाने के लिए दो जिलों की पुलिस का कड़ा सुरक्षा पहरा लगाया गया है। इसके साथ ही चार नवंबर 2017 को होने वाले विवाह की लग्न पत्रिका, विवाह का निमंत्रण पत्र, अध्यक्ष सनातन धर्मशाला को बरात घर के लिए लिखे गए पत्र, बुकिंग रसीद, पंडित द्वारा विवाह के लिए निकाले गए समय की छायाप्रति भी संलग्न की थी। सभी छाया प्रति को सचिन के वकील ने सत्यापित किया था। इसके साथ ही अधिवक्ता ने शपथ पत्र भी न्यायालय में प्रस्तुत किया।
उत्तरप्रदेश के बागपत जिले में रहने वाले गैंगस्टर सचिन खोखर की गिनती प्रदेश के खूंखार बदमाशों में होती है। इन दिनों वह नैनीताल की जिला जेल में बंद है। पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सचिन खोखर ने न्यायालय विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट/चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्ययायाधीश हरिद्वार के न्यायालय में उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाली युवती से विवाह रचाने के लिए चार घंटे के पैरोल की अनुमति मांगी थी। न्यायालय ने सचिन का प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया है। साथ ही जिला कारागार, नैनीताल के वरिष्ठ अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि सचिन को पुलिस अभिरक्षा में चार नवंबर को समय 12 से शाम चार बजे तक विवाह संस्कार पूर्ण किए जाने के लिए रुड़की में उचित एवं पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ उपस्थित करें। विवाह संस्कार पूर्ण होने के बाद सचिन को जिला कारागार में दाखिल करने के बाद आख्या से न्यायालय को भी अवगत कराना होगा।