गढ़वाली एलबम ‘गौचर की मीनू’ का हुआ लोकार्पण

0
784

ऋषिकेश, जीआर प्रोडक्शन के बैनर तले बनी लोक गायक विनोद सती की नई गढवाली एलबम ‘गौचर की मीनू’ का तीर्थ नगरी ऋषिकेश में लोकार्पण किया गया। एक सादे समारोह में गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड स्तिथ प्रदेश कार्यालय में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राजे नेगी ,भाजयुमो के जिला महामंत्री संजीव चौहान ,लोक गायक विनोद सती एवं लोक गायक कमल जोशी ने संयुक्त रूप से एलबम का लोकार्पण किया।

इस मौके पर लोक गायक विनोद ने बताया कि यह उनकी 6 वी एलबम है। इससे पहले उनकी एलबम हेमा बांद, रुमाली, मेरी अनु, चका चुंदरी, है कृष्णा धोखा दीनी टवून रिलीज हो चुकी है ,जिसको दर्शको ने खूब सराहा है। गोचर की मीनू एक प्रेमगीत है जिसको यूट्यूब चैनल पर लांच किया जा चुका है।

इस मौके पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नेगी ने कहा कि, “आज की युवा पीढ़ी को अपनी लोक संस्कृति से जोड़े रखने में लोकगीतों की महत्वपूर्ण भूमिका हमेशा से रही है। लोकगीत ही हमारी बोली भाषा को जन जन तक पहुचाने का उचित माध्यम भी है। “इस मौके पर अंकित नैथानी ,आशुतोष कुड़ियाल, मनोज नेगी, दीपिका पन्त ,बीपी डोभाल ,अक्षय गुप्ता ,नीरज राणा, यश कुमार ,राहुल सिंह ,रमेश लिंगवाल, प्रियंका कुकरेती उपस्थित थे।