गैस लीकेज से मचा हड़कम्प

0
729

रुद्रपुर के मेट्रोपोलिस कॉलोनी में गैस लीकेज की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कालोनी की जांच की, लेकिन लीकेज का स्रोत का पता नहीं चल सका। एतिहात के तौर पर कालोनी की बिजली भी काट दी गई।

सुबह मेट्रोपोलिस कॉलोनी के एक ब्लॉक में गैस लीकेज से हड़कंप मच गया। लोगो ने एक दूसरे का दरवाजा खटखटाकर स्वयं यह जानने का प्रयास किया कि रिसाव कहां से हो रहा है। इसके बाद भी गैस की बदबू कम न होने पर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।

इस पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी एन एस कुँवर, अग्निशमन अधिकारी हरीश गिरी विभागीय कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घरो के दरवाजे खुलवा कर जांच की। दो घंटे के अभियान के बाद भी कुछ नही मिला, लेकिन बदबू कम होने पर सबने राहत की सांस ली। इस दौरान एहतियात के चलते कालोनी की बिजली बंद कर दी गई।