पौड़ी से गायब युवती बरामद कोटद्वार में मिली

0
886

पौड़ी गढ़वाल के कोतवाली कोटद्वार के कलालघाटी चौकी क्षेत्र से गायब लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।

कोटद्वार के ग्रामीण क्षेत्र झण्डीचौड से एक युवती गायब हो गई थी। युवती की माता ने तीन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया था, तीन दिन से कोटद्वार पुलिस खोज में लगी थी। कोटद्वार रोडवेज बस अड्डे के पास से बिहार निवासी सरफराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लड़की उसके साथ ही थी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी जे आर जोशी ने बताया कि, “10 अक्टूबर को लड़की की माता ने कलालघाटी चौकी प्रभारी विवेक राठी को उनकी लड़की को भगाने का एक प्रार्थना पत्र दिया था।”

कलालघाटी चौकी प्रभारी व एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोटद्वार के प्रभारी हरपाल सिंह के प्रयासों से आरोपी सरफराज को गिरफ्तार कर लड़की को बरामद कर दिया गया है।