आशिकी में बेटी बनी हैवान

0
780
प्यार का अंधापन इस कदर भी अपनी हदें पार सकता है ये शायद ही किसी ने सोचा होगा। एक बेटी ने ही अपने प्यार को पाने की चाहत में अपने पुरे परिवार को जहर देकर जान से मारने का प्रयास किया, मगर समय पर अस्पताल पहुंचने से परिवार के पांच लोगों की जान किसी तरह से बच पायी। आशिक के प्यार में अंधी बेटी का ये कारनामा कहीं और का नहीं बल्कि उधमसिंहनगर के जसपुर क्षेत्र का है। जहां एक बेटी ने ही अपने पिता मां, दादी और दोनों भाईयों को अपने प्यार का दुश्मन मानते हुए जान से मारने की पुरी कोशिश कर डाली थी।
जसपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली कामिनी ने अपने आशिक की चाहत को पाने के लिए पुरे परिवार को खाने में जहर देकर मारने की पुरी कोशिश कर ली थी। मगर खाना खाने के बाद जब सभी की हालत खराब होने लगी तो किसी तरह से परिवार के पांच लोगो को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कडी मशक्कत के बाद डाक्टरों ने पांचों की जान बचाई। वहीं दुसरी ओर माता, पिता। दादी और दोनों भाईयों को जहर देने वाली घर की लाडली को घटना के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि युवती का पिछले लम्बे समय से पास के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। परिवार वाले इस प्रेम प्रसंग के खिलाफ थे और आये दिन घर में विवाद कि स्थिति बनी रहती थी, जिससे युवती ने प्रेम को पाने के लिए जुर्म के इस रास्ते को चुना और बन गयी जीवन देने वाले माता पिता की जान की दुश्मन।  वहीं घटना के बाद पहले तो सभी को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन जहर की पुष्टी होने के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी, वहीं चिकित्सकों ने बताया कि सभी कि स्थिति स्थिर बनी है और इलाज जारी है। साल भर के प्यार में अपने माता पिता और भाईयों की कुर्बानी देने वाली क्रूर बेटी की इस करतूत से रिश्ते शर्मसार हुए हैं। आशिक के बहकावे में आकर जुर्म की दहलीज पर पहुंच चुकि इस युवती की प्रेम कहानी घटना के बाद भले ही परवान चढ जाए मगर समाज में इस बेटी को हमेशा ही माता पिता के दुश्मन के रुप में ही देखा जाएगा।