जीएम विशेषकर चौबे ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

0
1290

हरिद्वार। उत्तर रेलवे जीएम विशेषकर चौबे ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर अधिनिष्ठों को दिशा निर्देश जारी किए। रेलवे स्टेशन पर खामियों का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान पत्रकार वार्ता में जीएम विशेषकर चौबे ने कहा कि रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने के प्रयास हर स्तर से किए जा रहे है। रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यीकरण का कार्य लगातार जारी है। खामियों को दुरुस्त किया जायेगा। जो निर्माण कार्य संचालित है, उन्हें जल्द पूरा कर लिया जायेगा। रेलवे यात्रियों को स्टेशन पर सुरक्षा मुहैया कराने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। इसी दौरान जीआरपी विभाग के अधिकारियों ने भी रेलवे स्टेशन की अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की। ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर चैकी की मांग को भी जीएस के समक्ष रखा। जीएम विशेषकर चौबे ने जीआरपी पुलिस के अधिकारियों को पूर्ण आश्वासन देेते हुए रेलवे स्टेशन पर पुख्ता इंतजाम किए जाने का आश्वासन दिया। जीएम ने कहा कि रेलवे स्टेशन को पर्यटन विभाग के सहयोग से और डेवलप किया जाएगा। मुख्य गेट का सौंदर्यीकरण जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। रेलवे विभाग यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करता है। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर देश विदेश से यात्री श्रद्धालुओ का आगमन बना रहता है, जिन कारणों से रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, जबकि निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य रेलवे गेट एवं प्लेटफार्मो का निरीक्षण करते हुए खामियों को देखा। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर निर्माण कार्य तेजी से किये जा रहे है। यात्रियों को सुविधायें प्रदान करने के लिए विभाग पूरी कोशिशें कर रहा है। रेलवे स्टेाशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों एवं सुरक्षा के इंतजामों का भी उन्होंने निरीक्षण किया।