गो-एयर ने लॉन्च किया ‘रिपब्लिक डे ऑफर’, 726 रूपये में देगा हवाई टिकट

0
708

नई दिल्ली, निजी एयरलाइन गो-एयर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘रिपब्लिक डे ऑफर’ लॉन्च किया है, जिसमें 726 रूपये से हवाई टिकट की कीमत शुरू की है। इसके अलावा एयरलाइन अपने ग्राहकों को अधिकतम 2500 रूपये तक की छूट देगी, जो एयरलाइन के पोर्टल या एप्प से टिकट बुक करेंगे।

गो-एयर के प्रवक्ता ने बताया कि 24 जनवरी से शुरू हुआ ये ऑफर 28 जनवरी तक खुला रहेगा। इस बीच एयरलाइन के ग्राहक 1 मार्च से 31 दिसम्बर के बीच किसी भी दिन यात्रा करने का हवाई टिकट बुक करवा सकेंगे। इस ऑफर के तह्त हवाई टिकट 726 रूपये से शुरू हो रहे हैं। इस ऑफर में जम्मू, कोच्चि, चेन्नई, बागडोगरा, अहमदाबाद, दिल्ली, लेह, पोर्टब्लेयर सहित 23 सेक्टर्स को शामिल किया गया है।