मासुमों को बनाता था शिकार कुकर्मी बाबा

0
964

काशीपुर, तंत्र मंत्र और धर्म की आड एक गांव में रह रहे बाबा की काली करतूत सूनकर आप भी चौंक जाएंगे, मासूम बच्चों को बनाता था बाबा अपना शिकार और करता था एेसी करतूत की जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग।

गांव के बच्चों ने जब खोला बाबा के कारनामे का राज तो सभी दंग रह गये, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बाबा फरार हो गया, मामला काशीपुर के मानपुर रोड स्थित कचनाल गांजी का है, कई सालों से एक बाबा रह रहा था जिनको गांव के लोगों के लिए बेहद ही सम्मानीय थे। लोग उनके पास जाकर अपनी समस्याए लेकर जाते थे और उनसे धर्म का ज्ञान भी लेते थे, मगर जब बाबा का राज मासूमों ने खोला तो सारी सच्चाई सामने आ गय़ी।

बाबा मासूम बच्चों के साथ कुकर्म करते थे और किसी को ना बताने की हिदायद भी देते थे, लम्बे समय से मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाने वाले बाबा का राज तब खुला जब एक बच्चे ने अपने ही साथी बच्चे से इस बारे में बताया तो राज खुल गया और ग्रामीणों ने एकत्र होकर बाबा के खिलाफ पुलिस से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल बच्चों के बयान दर्ज करते हुए बाबा की कुटिया को सीज कर दिया है, और बाबा की तलाश की जा रही है।