रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल 4’ की शूटिंग पूरी

0
601

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म गोलमाल 4 की शूटिंग पूरी हो गई है। हैदराबाद में मंगलवार को फिल्म के अंतिम शेड्यूल के लिए अंतिम दिन की शूटिंग पूरी हुई। इस मौके पर फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद रही। बुधवार को फिल्म की यूनिट हैदराबाद से मुंबई के लिए रवाना हो रही है। अब रोहित शेट्टी की टीम फिल्म की एडीटिंग का काम शुरू करने जा रही है, जो अगले सप्ताह से शुरू होगा।

फिल्म के सूत्र बता रहे हैं कि सितम्बर के मध्य में फिल्म का पहला टीजर आउट होगा, जबकि सितम्बर के अंत तक फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया जाएगा। ‘गोलमाल 4’ की टीम में इस बार पुरानी टीम से अजय देवगन के साथ अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर और मुकेश तिवारी हैं।

इस टीम के साथ पहली बार जुड़ने वालों में परिणीती चोपड़ा हैं, जो पहली बार अजय देवगन की हीरोइन बनी हैं। उनके अलावा तब्बू, नील नितिन मुकेश भी पहली बार गोलमाल टीम का हिस्सा बन रहे हैं। ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होगी, जहां इसका मुकाबला आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार से होगा। रोहित शेट्टी ‘गोलमाल 4’ के बाद रणवीर सिंह के साथ नई फिल्म शुरू करेंगे।