पहले सप्ताह में गोलमाल अगेन की 137 करोड़ की कमाई

0
529

रोहित शेट्टी की गोलमाल अगेन ने बाक्स आफिस पर अपने पहले सप्ताह का सफर पूरा कर लिया है और इस दौरान फिल्म की कमाई 137 करोड़ पंहुच चुकी है।

गुरुवार को सप्ताह के अंतिम दिन फिल्म ने 10 करोड़ के आसपास की कमाई की। दीवाली पर रिलीज हुई इस हारर कामेडी फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन ही सौ करोड़ के दायरे को पूरा कर लिया था। रविवार के बाद भी बाक्स आफिस पर फिल्म की पकड़ मजबूत रही है। ‘गोलमाल’ सीरिज की इस चौथी फिल्म को लेकर फिल्मी कारोबार के जानकारों का मानना है कि ये फिल्म अगले तीन दिनों में, यानी दूसरे वीकंड तक 160 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सकती है।

माना जा रहा है कि दीवाली पर इसके साथ रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ का मामला जल्दी ढीला पड़ गया और इस सप्ताह किसी बड़ी फिल्म के रिलीज न होने का फायदा ‘गोलमाल अगेन’ को मिलता नजर आ रहा है।