200 करोड़ से 2 कदम दूर गोलमाल अगेन

0
647

मुंबई,  दीवाली पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन अब 200 करोड़ की कमाई वाली फिल्मों के क्लब से सिर्फ 2 करोड़ की दूरी पर आ पंहुची है। चौथे सप्ताह में फिल्म का कारोबार 198 करोड़ तक पंहुच चुका है। इस सप्ताह में फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

गोलमाल सीरिज की इस हारर कामेडी फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। 200 करोड़ के क्लब में फिल्म के जाते ही ये नए रिकार्ड बनाएगी। अजय देवगन और रोहित शेट्टी के कैरिअर में ये पहली फिल्म होगी, जो इस क्लब में जाएगी। वैसे 200 करोड़ के क्लब में आमिर खान की पीके, थ्री इडियटस, धूम 3 और दंगल के साथ साथ सलमान खान की बजरंगी भाईजान, किक और सुल्तान, रितिक रोशन की कृष 3, शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर फिल्मों के नाम शामिल हैं।

अजय की अब तक कोई फिल्म इस क्लब में नहीं आई है। अक्षय कुमार, रणबीर सिंह, रणबीर कपूर की भी कोई फिल्म इस क्लब में नहीं है।