गोपेश्वर में चुनाव बहिष्कार का निर्णय ग्रामीणों ने लिया वापस

0
742

जिले के घाट विकास खंड के कनौल के ग्रामीणों ने निर्माण विभागों से हुई वार्ता और सहमति के बाद चुनाव वहिष्कार का अपना निर्णय वापस ले लिया है। बता दें कि सड़क का काम अधूरा रहने से नाराज कनौल के ग्रामीणों ने चुनाव वहिष्कार लिया था और इसकी जानकारी प्रशासन को पूर्व में ही दे दी थी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ग्रामीणों की समस्याओं जानने के लिए गांव में जाए।

रविवार को ग्रामीणों की बैठक अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड के प्रतिनिधि के रूप में सहायक अभियंता के साथ गांव में हुई। मंमद अध्यक्ष शकुंतला देवी ने बताया कि कनौल को जोड़ने वाले मोटर मार्ग के प्रथम चरण की कार्यवायी को छह के भीतर पूर्ण किया जाएगा तथा प्रगति की जानकारी बार-बार गांव को दी जायेगी। सहमति के बाद ग्रामीणों ने चुनाव वहिष्कार निर्णय वापस लिया।