अब वहाट्सएेप, ट्वीटर, फेसबुक से दर्ज करायें इस थाने में शिकायत

0
839
उत्तराखंड पुलिस ने आईटी और डिजिटल होने की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए चमोली को पहला “वर्चुअल” थाना बनाया।
डीजी पुलिस एम.ए. गणपति ने राज्य का पहला वर्चुअल थाने का उद्धाटन किया। ये थाना पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में स्थापित किया गया है। थाना प्रभारी के रूप में मनोज असवाल-निरीक्षक एलआईयू को नियुक्त किया गया। वर्चुअल थाने से
  • जनपद के सभी मीडिया कर्मी
  • पुलिस विभाग
  • राजस्व विभाग
  • आपदा प्रबन्धन
  • स्वास्थ्य विभाग
  • लोक निर्माण विभाग
  • ग्राम प्रधान
  • महिला मंगल दल के सदस्य
  • जनपद प्रतिनिधि को जोड़ा जा रहा है।
सोशल मीडिया की बात करें तो इस थाने में
  • व्हाटसऐप नंबर-“9458322120“,
  • टिव्टर – @chamolipolice,
  • फेसबुक पेज-Chamoli Police-Welcome To Shri Badrinath और
  • ईमेल आईजी[email protected] के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान होगा।
वर्चुअल थाने में आप अपनी शिकायत व्हाटसऐप/टिव्टर/ईमेल  के माध्यम से सीधे भेज सकते है यह प्रक्रिया उसी प्रकार स्वीकार होगी जिस प्रकार थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराते है। वर्चुअल थाने में शिकायत दर्ज कराने में शिकायतकर्ता को तुरंत सहायता मिलेगी। किसी भी स्थान पर आपदा, भूस्खलन, जाम आदि की सूचना होने पर वर्चुअल थाने को स्थान की फोटो, वीडियो भेज सकते है, जिससे यह अनुमान लगाये जाने में सहायता मिलेगी की उस जगह पर कितना पुलिस बल भेजा जाय।वर्चुअल थाने से सभी राजस्व विभाग के अधिकारियों को जोड़ा जायेगा। वर्चुअल थाना पर कोई भी व्यक्ति गोपनीय सूचना दे सकता है।
आने वाली चार धाम यात्रा को देखते हुए यात्रा को सुचारू रूप से चलाये जाने के लिये कोई भी व्यक्ति किसी भी माध्यम से अपनी राय दे सकता है। इस थाने के ज़रिये वाट्सएप्प, फेसबुक आदि सोशल मीडिया साईट पर असमाजिक गतिविधि करने वालो पर भी नज़र रखी जायेगी।