निवेशकों को रिझाने के लिये अब ये करेगी उत्तराखंड सरकार

0
844

उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य में निवेशकों को लाने के लिये इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन कराने का फैसला किया है। इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक हाई पावर्ड कमेटी का गठन किया गया है। इस बारे में शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली और आने वाले दिनों का रोडमैप तय किया। इस समिट में पर्यटन, वैलनेस, आर्गेनिक फार्मिंग, खाद्य प्रसंस्करण, ग्रीन टेक्नोलॉजी पर फोकस किया जायेगा। सेक्टर के अनुसार सबका प्रोफाइल बनाया जायेगा जो आने वाले निवेशकों को पेश किया जायेगा।इसके साथ साथ यह भी दिखाया जाय कि पूंजी निवेश के लिए सरकार क्या-क्या सहूलियतें दे रही हैं।

बैठक में तय किया गया कि सीआईआई को इंडस्ट्री पार्टनर बनाया जायेगा। मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बंगलोर सहित 6 रोड शो किये जायेंगे। इससे पहले राज्य के विभिन्न स्थानों पर 4 मिनी कॉन्क्लेव भी किये जायेंगे। इसके अलावा 2 अंतरर्राष्ट्रीय रोड शो भी किये जायेंगे।

बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा, सचिव वित्त अमित सिंह नेगी, एमडी सिडकुल सौजन्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।