गोविंदा ने शुरु की नई फिल्म की शूटिंग

0
714

इस साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म आ गया हीरो के बाक्स आफिस पर जीरो साबित होने के गम से आहत गोविंदा ने अब इससे बाहर निकलकर अपनी एक नई फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है। ‘फ्राई डे’ नाम की इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक डोगरा कर रहे हैं और फिल्म में गोविंदा के साथ फिकरे फेम अभिनेता वरुण शर्मा हैं।

मुंबई में फिल्म का पहला शेड्यूल शुरु हो चुका है, जहां से तस्वीरें गोविंदा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ये कामेडी फिल्म बताई जाती है, जिसे दो शेड्यूल में पूरा किया जाएगा। इस फिल्म का दूसरा शेड्यूल दिल्ली में होगा। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म को अगले साल मार्च-अप्रैल तक रिलीज करने की योजना है। वरुण शर्मा की दिसंबर में ‘फुकरे रिटर्न्स’ भी रिलीज होने जा रही है। इसे पहले 8 दिसंबर को रिलीज होना था, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट एक सप्ताह आगे बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है।

गोविंदा के लिए चर्चा है कि वे अपने बेटे को लांच कराने के लिए कई प्रोडक्शन घरानों के साथ संपर्क में हैं, लेकिन किसी ने अभी तक उनको जवाब नहीं दिया है। पहले कहा जा रहा था कि साजिद नडियाडवाला की कंपनी जूनियर गोविंदा को लांच करेगी, लेकिन साजिद ने इसका खंडन कर दिया। चर्चा तो ये भी थी कि शुरु होने जा रही साजिद की कंपनी की फिल्म हाउसफुल 4 में गोविंदा को कास्ट करने की बात थी, लेकिन गोविंदा ने कहानी और रोल सुने बिना ही इसमें काम करने से मना कर दिया।