‘भगवान के लिए मुझे छोड़ दो’ में नजर आएंगे गोविंदा

0
758

लंदन में अपनी पत्नी सुनीता के साथ छुट्टियां बिताकर मुंबई लौटे गोविंदा इन दिनों गोवा में हैं, जहां वे अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल ‘भगवान के लिए मुझे छोड़ दो’ रखा गया है और ये एक कामेडी फिल्म बताई जा रही है, जिसमें चार नए चेहरों को मौका दिया जा रहा है और सेंट्रल रोल में गोविंदा को रखा गया है।

फिल्म का निर्देशन अरशद खान कर रहे हैं, जिनकी बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म है। गोवा में फिल्म का ये दूसरा शेड्यूल है, इसके बाद फिल्म का अंतिम शेड्यूल सितंबर या अक्तूबर में मुंबई में होगा। दिसंबर में इसे रिलीज करने की योजना है। इसी साल मार्च में गोविंदा ने कई सालो के बाद वापसी करते हुए फिल्म ‘आ गया हीरो’ बनाई थी, लेकिन बाक्स आफिस पर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लाप रही।

हाल ही में गोविंदा अनुराग बसु की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में अपना रोल कटने के मामले को लेकर मीडिया में थे। अपना रोल कटने से नाराज गोविंदा ने अनुराग बसु और रणबीर कपूर के रवैये की आलोचना की थी, लेकिन रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर ने गोविंदा का साथ देते हुए उनका रोल कट करने की आलोचना करते हुए इसे गोविंदा का अपमान बताया था। बाद में रणबीर कपूर ने गोविंदा से इसके लिए माफी मांगी थी।