नगर क्षेत्र में गांवो के आने से नाराज प्रधानों का हंगामा

0
656

रुद्रपुर, ग्रामीण इलाकों को नगर क्षेत्र में शामिल किए जाने के फैसले से नाराज प्रधानों का गुस्सा कलक्ट्रेट में फूटा। प्रशासन की मनमर्जी से नाराज प्रधानों ने यहां जमकर नारेबाजी की और प्रशासन को कोसा। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।

प्रधानों का कहना था कि ग्राम निधि के खातों को अभी तक राज्य वित्त एवं चौदहवें वित्त में नहीं शामिल किया गया है। जबकि दो माह पूर्व राज्य वित्त शासन द्रारा हर इलाके को आवंटित कर दिया गया था। इसको लेकर हमने बार बार आग्रह किया, लेकिन डीपीआरओ ने इस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। रुद्रपुर ब्लाक की कुल ग्राम सभाएं नगरीय क्षेत्र में शामिल हो रही है और उन क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों ने पहले भी आपत्ति की थी कि ग्रामीण इलाकों को नगर निगम या नगरीय क्षेत्र में शामिल न किया जाए। बावजूद इसके प्रशासन ने हमारी मांग को दरकिनार कर दिया।

ग्राम सभाओं में राज्य वित्त एवं चौदहवें वित्त को न देते हुए नगरीय क्षेत्रों में लाने वाली ग्राम सभाओं के साथ अन्याय किया है। जिसकी वजह से ग्राम सभाओं में जनहित के कार्य रुके हुए है।

यहां अगर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए प्रधानों ने राज्य वित्त एवं चौदहवां वित्त ग्राम निधि के खातों में डलवाने की मांग की। इस दौरान आशीष कुमार, पूजा देवी, किशन, मन मोहन सिंह, हरीश जोशी, रवि चौधरी, महेश गंगवार, मदन लाल, संजय सिंह, शिवशंकर, राम पाल, लक्ष्मी दत्त जोशी, राम सिंह, प्रेम पाल, राम स्नेही, पंकज राघव, शिव शंकर चौहान, भोला, मनीष गर्ग, राजन ठुकराल, राजीव आदि थे।