रोबो सॉकर में ग्राफिक एरा की टीम देश में अव्वल

0
568

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की टीम ने रोबो सॉकर के मुकाबले में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। रोबो वॉर में ग्राफिक एरा की टीम दूसरे स्थान पर रही। विजेता टीमों का देहरादून लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। ट्रिपल आईटी दिल्ली में ईएसवाईए-17 के नाम के इस नेशनल टेक्निकल फेस्ट का आयोजन किया गया था।

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की टीम ने रोबोट के फुटवॉल के मुकाबले में सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक गोल करके प्रथम पुरस्कार जीत लिया। इस प्रतियोगिता में देश की 38 टीमों ने भाग लिया। रोबो वॉर में टीम दूसरे स्थान पर रही। बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साईंस, इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन और एमसीए के छात्रों ने ये रॉबोट तैयार किए थे। इन टीमों में अभिजीत रॉय, मुकुल लिंगवाल, गौरव सिंह, वरुण त्रिपाठी, गयासुद्दीन, शशि शेखर, प्रशांत डंडरियाल, सचिन सिंह, मानस विश्नोई और सौरभ करिर शामिल थे। शिक्षकों गगन बंसल और मानस उपाध्याय ने इन टीमों का नेतृत्व किया।
वहीं, ग्राफिक एरा ग्रुप के प्रेसीडेंट डॉ. कमल घनशाला ने विजेता टीमों को सम्मानित करते हुए कहा कि जिस तेजी से तकनीकों में बदलाव हो रहा है, उसे देखते हुए वक्त के साथ कदमताल करने के लिए नई तकनीकों से जुड़ना और खुद शोध करके कुछ नया प्रस्तुत करना समय की पुकार बन गया है। ग्राफिक एरा के छात्रों ने पिछले दो वर्षों में जिस तरह नई खोज करके दुनिया को बम डिटेक्टर और सिंगल स्टैप के ग्रे कोड जैसे नए उपहार दिए हैं, कामयाबी के उस सिलसिले को और आगे बढ़ाने के लिए पहले से अधिक प्रयासों की आवश्यकता है।