रुड़की देवबंद रेल मार्ग को मिली हरी झंडी

0
802

लम्बे समय से ठंडे बस्ते में पड़े रुड़की-देवबन्द विशेष रेल मार्ग परियोजना प्रस्ताव को आखिरकार हरी झंडी मिल ही गई। गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट सचिव पी.के. सिन्हा की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में 27 किमी लंबी विशेष रेल मार्ग को मंजूरी दे दी गयी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस परियोजना पर फैसला लेने की मांग की थी। इस परियोजना के पूरा होने के बाद देहरादून-दिल्ली रेल का सफर 2 घण्टे कम हो जाएगा। यही नहीं इस मार्ग के पूरा होने के बाद चार धाम रेल यात्रा भी आसान हो जाएगी। साथ ही चीन सीमा तक सामरिक दृष्टिकोण से पहुंच भी सुगम होगी।इस हाई लेवल बैठक में उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव एस.रामास्वामी सहित रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, वित्त सचिव और यूपी के मुख्य सचिव भी मौजूद थे।