उत्तराखंड में दिखा वोटिंग का जूनून सामने आया वोटर दूल्हा

0
1127
लोकतंत्र के इस महापर्व में जहाँ मतदान के लिए सरकारें गंभीरता से मतदाताओं को प्रेरित करती हैं और इसके बावजूद चुनावों में 70-75 प्रतिशत से अधिक मतदान नहीं हो रहा है, वहीँ अपनी बारात से मतदान के लिए समय निकालकर सजा धजा दूल्हा मतदान केंद्र पहुंचा जो चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
उत्तराखण्ड के लालकुआं में मतदान करने  के लिए इतना जुनूनी दूल्हा आपने शायद ही कहीं देखा होगा। बग्गी में बैठकर बैंड बाजे के साथ ये दूल्हा लालकुआं के वनविभाग मतदान स्थल पहुंचा।  दूल्हे ने बाकायदा पोलिंग बूथ की लाइन में लगकर मतदान किया और मतदान नहीं करने वालों को एक सन्देश भी दिया । लालकुआं के वनविभाग परिसर रहने वाला दूल्हा गौरव भारती वोट करने बूथ स्थल पंहुचा। इस दौरान मतदान स्थल पर ही बाराती बैंड बाजे की धुन पर नाचते रहे।  लोकतंत्र का सम्मान करने और इसका महत्त्व समझने वाले दूल्हे बने गौरव भारती ने बूथ के अंदर जाकर मतदान किया। दूल्हे ने मतदान करने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उसका सौभाग्य है कि शादी के दिन ही चुनाव और मतदान हो रहा है। मतदान करना हमारा मूलभूत अधिकार है इसलिए मतदान केंद्र पर पहुंचा हूं। दूल्हे का ये भी कहना है कि बारात की तिथी आठ माह पूर्व तय हो गई थी और जिसमें कि बारात पास ही के राम मंदिर जानी है और दुल्हन पक्ष वाले भी बारात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।