जीएसटी के फेर में उलझी कार्बेट की बुकिंग

0
581
रामनगर, कार्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन जीएसटी की प्रक्रिया में उलझ गया है। इस कारण माह भर बाद भी कार्बेट नेशनल पार्क के वन विश्राम भवनों में ठहरने के लिए ऑनलाइन आरक्षण सुविधा नहीं मिल सकी है, जिससे पर्यटन व्यवसायी, पर्यटक परेशान हैं। पार्क प्रशासन ने हफ्तेभर में अग्रिम आरक्षण सेवा बहाली का दावा किया है।
देश में एक जुलाई से जीएसटी लागू हुआ है। इसके तीन माह बाद भी सीटीआर प्रशासन जीएसटी की तैयारी नहीं कर सका है जबकि सीटीआर में 15 नवंबर से रात्रि विश्राम की सुविधा मिलनी है। इसके लिए विदेशी पर्यटक आने से 90 दिन पहले आवेदन कर सकते हैं, जबकि भारतीय पर्यटकों के लिए 45 दिन पहले ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा रहती है।
विदेशी पर्यटकों के लिए अग्रिम आरक्षण सुविधा अगस्त, भारतीयों के लिए एक अक्तूबर से शुरू होनी चाहिए थी, लेकिन पार्क की ऑनलाइन वेबसाइट नहीं खुल सकी है। इसका कारण जीएसटी की प्रक्रिया पूरी न होना है। इस कारण देशी, विदेशी पर्यटकों में मायूसी है। सिंगापुर में नौकरी कर रहे भारतीय मूल के वन्यजीव प्रेमी मदन राय नवंबर में भारत आकर कार्बेट पार्क में सपरिवार घूमने की तैयारी कर रहे थे। एक अक्तूबर से रोजाना कार्बेट पार्क की बुकिंग साइट चेक कर रहे थे लेकिन वह नहीं खुल सकी। इस कारण उन्हें भारत आने का कार्यक्रम बदलना पड़ा है।
सीटीआर के निदेशक सुरेंद्र मेहरा के अनुसार पार्क प्रशासन जीएसटी को लेकर जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करवा रहा है। इस कारण फिलहाल बुकिंग साइट नहीं खुल सकी है। उम्मीद जताई कि अगले सप्ताह से अग्रिम बुकिंग शुरू हो सकती है। बताया कि बुकिंग के लिए समय सीमा में जरूरी बदलाव किया जाएगा।