विधानसभा में पेश हुआ जीएसटी बिल

0
725

सोमवार को देहरादून में विधानसभा सत्र शुरु हुआ। सत्र में श्री गुरु रामराय विश्विद्यालय विधेयक राज्यपाल की मंजूरी के बाद 2017 का तृतीय अधिनियम बनाया गया। सरदार भगवान सिंह विश्व विद्यायल उत्तराखंड विधेयक एक बार और विचार के बाद रखा जाएगा सदन के पटल पर।

उत्तराखंड विनियोग (लेखानुदान) विधेयक 2017 को राज्यपाल की ने दी मंजूरी। वर्ष 2017 साल का पहला अधिनियम ।उत्तराखण्ड निक्षेपक (जमाकर्ता) हित संरक्षण विधेयक को राज्यपाल की मिली मंजूरी, उत्तराखंड का वर्ष 2017 का बना द्वितीय अधिनियम । क्वांटम विश्वविद्यालय विधेयक राज्यपाल की मंजूरी के बाद 2017 का चतुर्थ अधिनियम बना। इसके साथ ही संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने किया बिल पेश सदन में जीएसटी बिल किया गया पुनर्स्थापित।

ऐसा दूसरी बार हुआ कि उत्तराखंड विधानसभा भवन में मंत्रियों की नेम प्लेट लगी संस्कृत भाषा में। विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर संस्कृत भाषा मे लगाई गई नेम प्लेट। उत्तराखंड में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम का असर 100 फीसदी देखा जा रहा है।सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र था। इस दौरान तमाम मंत्री मुख्यमंत्री और अधिकारियों की गाड़ी से लाल और नीली बत्तियां उतरी हुई थी शनिवार यानी 30 अप्रैल को लालबत्ती उतारने का आखरी दिन था लेकिन उत्तराखंड में पहले दिन से ही लालबत्तियो के उतारने का सिलसिला शुरु हो गया था । सदन मंगलवार 11 बजे तक स्थगित हो गई है।